देश में बना रहे भाईचारा और एकता-मधु भगत,पूर्व विधायक मधु भगत ने चरेगांव के गांधी चौक में किया ध्वजारोहण

बालाघाट. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पूरे जिले में गरिमामय माहौल में मनाई गई. जिले में जगह-जगह देश की आन, बान, शान तिरंगा का सम्मानपूर्वक रोहण किया गया और ध्वज को सलामी दी गई. इस दौरान लोगों ने देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन किया. इस अवसर पर ल ोगों ने संकल्प लिया कि वह देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे. स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर चरेगांव में गांधी चौक पर पूर्व विधायक मधु भगत ने भारत माता की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी.

राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्वतंत्रता दिवस, भारत माता और अमर शहीदों का जयघोष किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस उन लाखों शहीदों के लिए एक श्रद्धांजली है, जिन्होंने हमें स्वतंत्र और अवसरों से भरे देश में पैदा होने की आजादी दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना कॉल के कारण स्वतंत्रता दिवस उतनी धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है लेकिन हर भारतवासी आज के दिन अपनी स्वतंत्रता को पूरे गरिमामय माहौल में मनाकर, आजादी के अमर शहीदों को याद कर रहा है. कोरोना महामारी को सावधानी और हिम्मत से शिकस्त दिया जा सकता है. जिला प्रशासन इस बीमारी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने देश की आजादी की 74 वीं वर्षगांठ की जिले एवं परसवाड़ावासियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज के दिन हमें अखंडता में एकता का भाव देखने को मिलता है. आज हम अपने अमर शहीदों के बलिदानों के कारण ही आजादी की सांस ले रहे है. पूरे देश, प्रदेश जिले एवं क्षेत्र में लोगों के बीच भाईचारा और एकता बनी रहे.  

इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रेखा भगत, भगत पारधी, श्री गढ़पांडे, श्री यादव, मुन्नु पारधी, प्रहलाद पारधी, पुरूषोत्तम बिसेन, श्री सेठ, मुकेश अग्रवाल, सुन्ना टेकाम, उपसरपंच मोहन मरकाम, सचिव चैनलाल गजभिये, पंच चैती मरकाम, लखन अनवाने, किरण यादव, मेजर श्री अमूले, रोजगार सहायक दिनेश सोलंकी, रमेश चौधरी, विजय बिसेन, कन्हैयाल गौतम, देवेन्द्र पारधी, थानसिंह रजक, संतोष पारधी, बलराम उईके, महेन्द्र कटरे, बेदीप्रसाद पारधी, शिव पंडा, हरी महाराज, स्वप्निल बिसेन सहित ग्राम पंचायत पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे.  


Web Title : BROTHERHOOD AND UNITY IN THE COUNTRY MADHU BHAGAT, FORMER MLA MADHU BHAGAT FLAGS OFF AT GANDHI CHOWK IN CHAREGAON