प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन ने बैगा परिवारो को वितरित किया दैनिक उपयोगी की सामग्री एवं बर्तनो का सेट

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी (लालबर्रा) की टीम 25 अक्टूबर रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर बैहर विकासखंड के बैगा बाहुल्य गांव नव्ही ग्राम पंचायत के जगला गांव पहुंची. जहां लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ द्वारा फाउंडेशन को दान में दिये गये दैनिक उपयोगी की सामग्री बर्तन का शेट, स्कूली बैग की कीट, साबुन, टूथपेंस्ट, छाता, कंपास आदि का वितरण किया. इस दौरान फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, पत्रकार यमलेश बंजारी, हितेश चौहान, संजय अजीत, राहुल टेंभरे एवं अभिनव सिंगमारे के द्वारा संरपंच पति कुंवरसिंह धुर्वे एवं पूर्व सरपंच तातूसिंह धुर्वे के आतिथ्य में उपस्थित 90 बैगा पुरूष एवं महिलाओं को तथा बच्चो को 20 नग स्कूली बस्ते का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित बैगा समुदाय के लोगो ने फांउन्डेशन के पदाधिकारीयों को अपने गांव की बुनियादी समस्याओं से भी अवगत कराया. यहां आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी के द्वारा फाउंडेशन को प्रदान किये गये 50 नग मॉस्क और प्रतिरोधक क्षमता बढाने की दवा का वितरण किया. उपस्थित लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिये मॉस्क का पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी. इस अवसर पर गांव के प्रमुख लोगो में मंशाराम धुर्वे, रामलाल धुर्वे, सऊनीबाई, घनश्याम धुर्वे आदि ने फाउंडेशन द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की.


Web Title : ENLIGHTENED ANDHA FOUNDATION DISTRIBUTES DAILY USEFUL MATERIALS AND POTTERY TO BAIGA FAMILIES