स्वतंत्रता दिवस पर खैरलांजी और कामठी पंचायत में किया गया ध्वजारोहण

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). जिले में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ आज पूरे जिले में गरिमामय माहौल मंे मनाई गई. सभी शासकीय कार्यालयों, प्रमुख चौराहों और स्थलों पर ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई और अमर शहीदों को नमन किया गया. इसी कड़ी में कटंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरलांजी में भी पूरे गरिमामय माहौल में स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री संतोष आम्बागढ़े द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सहयोग से सुरक्षा अभियान में संकल्प लिया गया कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों को मुंह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर से बाहर निकलने पर आपस में दो गज की दूरी रखने एवं बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करेंगें. वे कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव नहीं करेंगें और सभी के साथ प्रेम एवं सहयोग का व्यवहार करेंगें. कोरोना से इस युद्ध में हमारी ढाल बने डाक्टर, नर्स, अस्पतालकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्त्ता आदि का हमेशा सहयोग, समर्थन एवं सम्मान करेंगें.

इस दौरान सचिव थानेन्द्र गौतम, रोजगार सहायक शैलेन्द्र परिहार, पंच रामप्रसाद ठाकरे, सिरपत पंचेश्वर, दुर्गाप्रसाद भगत, रमेश भगत, सुखचंद चौधरी, मनोज पंचेश्वर, जिवंताबाई भगत, रेखाबाई कुपाले, शैलवंती गाड़ेकर, भुरकन गाड़ेकर, देवकन विश्वकर्मा, आभा तुरकर, पूर्व सरपंच भागचंद आम्बागढ़े सहित ग्रामीण जन मौजूद थे.

इसी तरह ग्राम पंचायत कामठी में सरपंच राजरथ तुरकने ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी. पंचायत में भी सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर संकल्प लिया गया. इस दौरान सहायक सचिव सचिन नागदेवे सहित ग्रामीणजन मौजूद थे.


Web Title : FLAG HOISTING OF KHAIRLANJI AND KAMTHI PANCHAYAT ON INDEPENDENCE DAY