डाकघर में आधार शुद्धीकरण का कार्य आरंभ

चतरा/सिमरिया  : डाकघर में आधार शुद्धीकरण का कार्य बुधवार से शुरू किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक सत्यपीर मंडल और डाक निरीक्षक चतरा के एस. के. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाक विभाग के तहत लोगों के आधार से संबंधित सूचनाओं का अपडेट या उसमें शुद्धीकरण किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग शुल्क राशि निर्धारित किया गया है. जिसमें नाम, पता, लिंक, जन्मतिथि मोबाइल नंबर, ईमेल सुधार के लिए 35 रुपए लिए जाएंगे. साथ ही उपभोक्ता को प्रिंट आउट निकाल कर आधार प्राप्ति रसीद दिया जाएगा. उद्घाटन के बाद प्रदीप कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार आदी लोगों का आधार  शुद्धिकरण किया गया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारकों को बारह रू वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा तथा माई स्टाम्प के तहत इच्छुक ब्यक्ति अपना फोटो का स्टाम्प  300 रुपये सरकारी शुल्क जमा कर  बनवा सकते हैं जो सरकारी काम काज में उपयोग किया जा सकता है. मौके पर उप डाकपाल अमरजीत कुमार, डाक अधिदर्शक ललन कुमार, शाखा कर्मी शोभा साहू, अलख निरंजन, संजय कुमार, शशि कुमार सिंह, लक्ष्मण साहू, तबारक अंसारी के अलावे उपभोक्ता मौजूद थे.




Web Title : POST BASE PURIFICATION WORK STARTED

Post Tags: