तीसरी आँख से होगी दुर्गा पूजा पंडाल की निगहबानी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी जेल : संदीप सिंह

चतरा : सोशल मीडिया पर धार्मिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा भड़काऊ बाते पोस्ट करने वाले अब जरा सावधान हो जाये,क्योंकि ऐसा करने पर आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है.  

उक्त बाते दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को देखते हुये विधि-व्यवस्था एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक मे चतरा उपायुक्त संदीप सिंह एवं चतरा एसपी अंजनी झा ने संयुक्त रूप से कही है.

विकास भवन के सभागार कक्ष मे आयोजित सुरक्षा   समिति की समीक्षात्मक बैठक इस बात का भी निर्णय लिया गया की सभी पूजा पंडालो की निगरानी तीसरी आँख यानी सीसी टीवी कैमरे से की जायेगी.  

पूजा पंडाल के आगे अश्लील गाना बजाने वाले पूजा समिति के पदाधिकारी एवं साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के मालिक के विरुद्ध भी विधि-सम्मत कानूनी कार्यवाई की जायेगी.

 दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व मे विधि-व्यवस्था को चुस्त-दरुस्त बनाये रखने के लिये उपायुक्त संदीप सिंह और पुलिस अधिक्षक अंजनी झा ने संयुक्त रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था के लिये पूजा समिति के आयोजको के साथ शांति-समिति की अलग से बैठक का आयोजित करे.

 दोनो त्यौहार के मद्देनजर पूर्ण शराब बंदी के साथ-साथ अवैध शराब भट्टियो को ध्वस्त करने की प्रक्रिया मे तेजी लाने का भी निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिया गया.  

बैठक मे सभी पदाधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर कड़ी नजर रखी जाये और आवश्यकता पड़ने पर दोषियो के बिरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करने मे तनिक भी देर न करे.  

पुलिस अधीक्षक अंजनी झा ने सभी थाना प्रभारियो को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि जिस थाना क्षेत्र मे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा, वहाँ के थाना प्रभारी सीधे तौर पर जबाबदेह होंगे और उनपर विभागीय कार्यवाई होगी.  

पूजा पंडालो मे आयोजको को अग्नि शमन सेवा की पूरी व्यवस्था करनी होगी साथ ही पूजा समिति के सभी पदाधिकारी/सदस्य अपने-अपने मोबाईल नम्बर के पूरे विवरण के साथ सम्बन्धित क्षेत्र अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

 इसी प्रकार पूजा स्थल मे सलंग्न आयोजक एवं उनके सदस्ययो के नाम व  मोबाईल नम्बर पंडाल के सुगोचार स्थान पर फ्लैक्स के माध्यम से अंकित करेंगे.  

विधुत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है,कि शहर मे सुगम और सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के लिये दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम से पूर्व जर्जर तार, ट्रांसफार्मर एवं लो शेडिंग को चुस्त-दुरुस्त कर ले! बैठक मे सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे भी विस्तृत चर्चा की गयी.

सड़क दुर्घटना मुख्यतः सड़क की खराब गुणवता, सड़क सुरक्षा मानको का पालन न करना, शराब पी कर वाहन चलाना और खराब मौसम होने के कारण होती है, इसके लिए सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों की चेकिंग तथा निमित समय पर शहर में लगातार गस्ती करना जारी रखे.

संयुक्त बैठक मे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी चतरा /सिमरिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस अंचल निरिक्षक एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.  

Web Title : ANY ANTI INFLAMMATORY POST ON SOCIAL MEDIA DURING DURGA PUJA TO BE SENT TO JAIL : SANDEEP SINGH