जामताड़ा में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, बंगाल से होम क्वॉरेंटाईन के बीच ही ईद मनाने पंहुचा था पैतृक गांव

जामताड़ा :  करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित सुबदीडीह गांव में जामताड़ा जिले का तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने उसे कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. उसके व  आसपास के घरों को सील किया जाएगा.   

कोरोना संक्रमित व्यक्ति पश्चिम बंगाल के जमुरिया में रहता था. वहां उसके पिताजी नौकरी करते हैं.. जमुरिया में उसे होम क्वारनटाइन किया गया था. जांच के लिए उसका नमूना भी संग्रह किया गया था. लेकिन ईद में  होम क्वॉरेंटाईन का उल्लंघन कर अपने पैतृक गांव त्योहार मनाने पहुंच गया. इससे पहले वह गुजरात से बंगाल जमुरिया पहुंचा था. बंगाल में जांच में वह  कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके यहां गांव आने की सूचना जामताड़ा जिला प्रशासन को मिलने के बाद चिकित्सकों की टीम  गांव पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बंगाल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा जामताड़ा प्रशासन को झेलना पड़ रहा है. ईद के मौके पर वह अपनी घर में कई परिजन व रिश्तेदारों से मिला है. कोविड-के प्रभारी चिकित्सक ने काफी संख्या में संक्रमण फैलने की आशंका जताई है. जामताड़ा के उपायुक्त गणेश कुमार सारी स्थिति स्पष्ट करेंगे. बता दे कि जामताड़ा में पूर्व में मिले दो पॉजिटिव मरीज तंदुरुस्त होकर घर लौट चुके हैं.  

Web Title : A CORONA POSITIVE FOUND IN JAMTARA, A NATIVE VILLAGE FROM BENGAL TO HOME QUARANTINE TO CELEBRATE EID.

Post Tags: