भाजपा की कार्यशैली से लोजपा कार्यकर्ताओं में निराशा

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): ग्राम समाचार ,   देवघर लोजपा जिला अध्यक्ष लालमणि झा अध्यक्षता में एक बैठक टावर चैक स्थित होटल में जिला अध्यक्ष के सभी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गई जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित थे बैठक में होने वाले लोकसभा चुनाव चर्चा हुई एनडीए गठबंधन में लोजपा केंद्र से लेकर सभी प्रदेश में कदम से कदम मिलाकर चलती आ रही है लेकिन झारखंड प्रदेश में भाजपा के द्वारा लोजपा को को कहीं भी किसी भी बैठक अथवा कार्यक्रम में सम्मान नहीं दिया जा रहा है हमारे प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान द्वारा 5 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी  मंगल पांडे एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बैठक हुई थी जिसमें 11 अप्रैल को जिला स्तर एवं 16 अप्रैल को प्रखंड स्तर पर सम्मानित समिति की गठन करने की बात कही गई थी लेकिन आज 19 अप्रैल को तक भाजपा ने लोजपा के साथ बैठक कि ना ही किसी तरह की पत्र दिया जिससे कि जब चुनाव नजदीक आ रही है भाजपा की कार्यशैली से देखते हुए लोजपा के कार्यकर्ता में जो उसके जगह रोष उत्पन्न होती जा रही है अगर इस तरह की ही रवैया रही तो भाजपा को होने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इस बात पर उपस्थित युवा जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ ने प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश महासचिव आशुतोष मिश्रा एवं प्रभारी सुजीत कुमार ठाकुर से प्रदेश में एवं केंद्र से बात करने के लिए कहा गया प्रदेश महासचिव आशुतोष मिश्रा ने यह आश्वासन देते हुए कहा कि मैं यह सारी बातें परदेस एवं केंद्र तक पहुंचाने का काम करूंगा किसी भी हालात में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने नहीं दूंगा इसके लिए जो भी बातें करनी पड़े मैं करूंगा इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव संतोष सिंह प्रदेश महासचिव युवा मुकेश झा जिला उपाध्यक्ष टाइगर रमेश सिंह युवा जिला अध्यक्ष कुमार गौरव दलित विंग के जिला अध्यक्ष जमुनादास महिला जिला अध्यक्ष शंकरी पासवान मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव सवितादेवी खुशबू कुमारी दिगंबर यादव सुनील यादव भूदेव रोशन एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

Web Title : BJPS WORKING STYLE DISCOURAGEMENT IN LOJPA ACTIVISTS

Post Tags:

election