उप विकास आयुक्त ने किया कोविड 19 डेडिकेटेड अस्पताल ओल्ड एज होम उदलबनी का निरीक्षण

जामताड़ा. उप विकास आयुक्तआ नमन प्रियेश लकड़ा (भा. प्र. से. )  कोविड डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी में रूटीन निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वे सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे.

मौके पर कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में मूलभूत व्यवस्थाओं में जो चीजें की जरूरत थी के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली था तथा समाधान हेतु तत्काल इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को देखा अच्छा लगा. कहा कि आज रांची से काफी संख्या में टेस्टिंग किट एवं अन्य मेडिकल इक्विपमेंट प्राप्त हुआ. जिसे सभी प्रखंडों के संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को प्राप्त करने हेतु निदेश दिया साथ जिसमें सभी के  द्वारा टेस्टिंग किट एवं मेडिकल इक्विपमेंट प्राप्त कर लिया गया.

आगे उन्होंने बताया कि आगे कोविड अस्पताल में ट्रूनेट जांच हेतु लगाए गए कुछ मशीनों में तकनीकी खराबी आई है जिससे रांची से संपर्क कर ठीक करवाया जा रहा है.  

बताया कि हम लोगों के पास आईसीयू ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बी टाईप सिलेंडर, वेंटिलेटर के बारे में हमने देखा सभी चीजें सही पाई गई. वायरिंग का कुछ काम चल रहा है वह जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग गंभीर स्थिति वाले संक्रमित मरीजों के बेहतर ईलाज को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

वहीं पिछली सीएसआर की बैठक में निर्णय लिया गया था जिसमें कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में एक एसी इंस्टॉल किया गया था. कहा कि ट्रूनेट जांच यहां होता है तथा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल को दुर्गापुर भेजा जाता है.

अभी कोविड अस्पताल में स्टेबलाइजर तथा ट्रूनेट मशीन चलाने में सहायक ऑनलाइन यूपीएस साथ ही आरटी पीसीआर सैंपल को स्टोर करने के लिए आईएलआर फ्रीज की जरूरत है जिसे संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. सभी चीजें जल्द अस्पताल में उपलब्ध करा दिया जाएगा. 07 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर कोविड डेडिकेटेड अस्पताल से सम्मान पूर्वक छोड़ा गया.

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए कुल-07 लोगों को उप विकास आयुक्त सहित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर सम्मान पूर्वक जरूरी दवाओं आदि देकर अगले कुछ दिनों तक घरों में होम क्वारैंटाईन रहने की सलाह देते हुए विदा किया.

मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे डॉ दुर्गेश झा सहित कोविद अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे

Web Title : DEPUTY DEVELOPMENT COMMISSIONER INSPECTS COVID 19 DEDICATED HOSPITAL OLD AGE HOME UDALBANI

Post Tags: