शौचालय निर्माण कार्य का जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण

जामताड़ा/ नाला. जिला समन्वयक अनुज कुमार ने बाँखेत ने प्रखंड में युद्ध स्तर पर जारी एनएलओबी के तहत शौचालय  निर्माण कार्य का निरीक्षण  किया. उन्होंने इस क्रम में  कहा कि नाला प्रखंड में NLOB (New left out benafasaris) का कुल लक्ष्य 4926 में  अभी तक शौचालय निर्माण कार्य 2865 पुर्ण हो गया है एवं 1270 शौचालयों की छत लेवल की ढलाई हो चुकी है. शीघ्र सभी शौचालयों की उपयोगिता प्रमाण- पत्र भी जमा कर ली जाएगी. वहीं बांकी बचे हुए शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य में कोविड- 19 के मद्देनजर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइजर और मास्क लगाकर कार्य किया जा रहा है फलस्वरूप कार्य में प्रगति अपेक्षाकृत धीमी हो रही है.

उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य के साथ- साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्वक हो एवं मापदंड के आधार पर हो. उन्होंने कहा कि तमाम जल सहिया को भी कार्य की गुणवत्ता को लेकर निर्देशित किया गया है.

Web Title : DISTRICT COORDINATOR INSPECTS TOILET CONSTRUCTION WORK

Post Tags: