विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस कंपनी बल आवाज के लिए कलस्टर का निरीक्षण जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने की

देवघर :(पूजा मिश्रा ) मधुपुर :बुधवार 11 दिसम्बर  को  विधानसभा चुनाव कराने के लिए आने वाले विशेष पुलिस कंपनी बल कि आवासन के लिए बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण को जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने की. उन्होंने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर प्रखंड में बनाए गए कलस्टर गड़िया ब्लॉक, जगदीशपुर, धमनी,  बूढ़ई के अलावा शहरी क्षेत्र में मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय के अलावा मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा, बसकुपी, पंदनिया गांव स्थित विद्यालय कलस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन में बिजली, पानी शौचालय आदि व्यवस्था को देखा. साथ ही बाहर से आने वाले पुलिस के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था है कि नहीं अगर किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि कलस्टर में पुलिस बल की स्वास्थ्य जांच के लिए एक चिकित्सीय टीम दवा के साथ उपलब्ध  प्रतिनियुक्त कि जाएगी. कहा कि किसी भी प्रकार की पुलिस बल को समस्या नहीं होने दिया जाएगा. इसके आलावा विधान सभा चुनाव की तैयारी व मतदान केन्द्र की सुरक्षा को लेकर जानकारी लिया I  मौके पर पुलिस कप्तान देवघर नरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद समेत कनीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Web Title : DISTRICT DEPUTY COMMISSIONER NANCY SAHAI INSPECTS CLUSTER FOR POLICE COMPANY FORCE VOICE TO HOLD ASSEMBLY ELECTIONS

Post Tags: