भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता ने दर्जनों गांव का दौरा किया

देवघर :(पूजा मिश्रा )पाटलिपुत्र बिहार भाजपा सांसद रामकृपाल यादव  व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने भाजपा के दर्जनों कायॅकताॅओऺ के साथ देवीपुर प्रखंड के दजॅनोऺ गांव कोल्हडिया, भोजपुर, पहरीडीह,  पीपरबदिया,  लरैया,  दीनाजपुर, मनियारपुर, धौबाना, लालोडीह,  सिमरा, करतोरायडीह, गिधैया आदि का दौरा किया. व  जनता से  भाजपा उम्मीदवार नारायण दास के पक्ष में वोट मांगा. वहीं  लालोडीह में सभा समारोह को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने देवीपुर में एम्स,  देवघर में हवाई अड्डा व प्लास्टिक पार्क का निमाॅण  की स्वीकृति बीस सौ करोड़ की लागत पर दी है. वहीं  किसानों को केन्द्र सरकार  हर वषॅ  हर किसानों को छः हजार और राज्य सरकार प्रति एकड़ पांच हजार से पच्चीस हजार तक कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभ दे रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री चन्द्र वंशी ने कहा कि देवीपुर में हमारी सरकार ने रा॑ची को छोड़ संथाल परगना के देवीपुर जैसे पिछड़े इलाके में एम्स की स्वीकृति दिया. एम्स में दो वर्षों के अन्दर चिकित्सा सेवा आरंभ कर  दी जायेगी. वहीं  केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को पांच लाख का आयुष्मान योजना का लाभ दे रही है. रघुवर सरकार ने डबल सिलिंडर गैस व चूल्हा  मुफ्त में दे रही है. हमारी सरकार बेटियों को मुफ्त शिक्षा का लाभ दे रही है. वहीं विधायक की धमॅ पत्नी रीता भारती ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देवीपुर के दजॅनो गांव का दौरा कर अपने पति नारायण दास के समर्थन में वोट मांगा. वहीं विधायक नारायण दास ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा देवीपुर कायाॅलय में तैयारी को लेकर बैठक की जिसमें जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता,  विधानसभा प्रभारी  संजीव  जजवाडे शामिल हुए. मौके पर भाजपा प्रदेश सह संयोजक राजेन्द्र झा उन्मुक्त,   ममता गुप्ता, बबलू राव, कपिल देव   मंडल, देवीपुर  मंडल अध्यक्ष विश्वजीत बरनवाल, मनीष कुमार, बिनोद कुमार,  बालेश्वर रमानी, विकास वमाॅ, गोविंद दास, विकास यादव, बबलू राव, मुखिया  बबलू बरनवाल,  देवेन्द्र यादव,  श्री यादव,  कमलेश यादव, सचिन तिवारी,  बबलू सिंह,   भगत यादव, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Web Title : DOZENS OF BJP WORKERS VISITED DOZENS OF VILLAGES IN FAVOUR OF BJP CANDIDATE NARAYAN DAS

Post Tags: