जल सहिया और एसएचजी का समीक्षा बैठक, बीडीओ ने दिए कई दिशा निर्देश

नाला. प्रखंड सभागार कुंडहित में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मुखिया, जल सहिया, एवं SHG का  सप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने की. प्रखंड समन्वयक मो रफिक हुसैन ने ग्राम बार शौचालय निर्माण के प्रगति एव UC जमा के बारे में जानकारी दी.

BDO ने वैसे जल सहिया जो UC जमा नहीं किया है, तथा जो ग्राम में सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माण का चयनित किया गया था उसमें अभी तक 10 यूनिट्स का ग्राम सभा एव जमीन प्रतिवेदन नहीं जमा किया गया है उसे सोमवार तक जमा करने का निर्देश दिया.  

सभी मुखिया एबं जल सहिया को स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर अपने अपने ग्राम में कोरोना वायरस के मद्दे नजर झंडोत्तलन में सामाजिक दुरी एवं मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया गया.  

बैठक में मुखिया कुंडहित, पालजोड़ी, एबं मुराबेरिया एबं स्वच्छता ग्राही आशीष गोप के साथ साथ सभी 15 पंचायतों के जल सहिया गण मौजूद रहे.

Web Title : REVIEW MEETING OF JAL SAHIYA AND SHGS, BDO DIRECTS SEVERAL GUIDELINES

Post Tags: