झारखंड में उग्रवाद और अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी, 18 मुठभेड़ में 15 उग्रवादी ढेर

रांची : झारखंड में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. उग्रवादी संगठनों के साथ-साथ अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. दो महीने में उग्रवादी संगठनों और पुलिस के बीच 18 मुठभेड़ हुई, जिसमें 15 उग्रवादी मारे गये. 59 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इस दौरान भारी मात्रा में असले और शराब पुलिस ने जब्त किये. इनसे जुर्माना भी वसूला गया. उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. यह कहना है झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) सह नोडल पदाधिकारी आशीष बत्रा का.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल उग्रवादी संगठनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री खियांग्ते ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों से समन्वय स्थापित कर उग्रवादियों और अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित 17 अंतर्राज्यीय बैठकें आयोजित की गयीं.

Web Title : 15 EXTREMISTS KILLED IN 18 ENCOUNTERS IN JHARKHAND BEFORE LOK SABHA ELECTION

Post Tags: