रिम्स में पड़े 33 लावारिश शवों का मुक्ति संस्था ने किया अंतिम संस्कार

रांची. मुक्ति संस्था के द्वारा रिम्स में पड़े 33 लावारिश शवों को जुमार नदी तट पर पूरे रीति रिवाजों के अनुसार, सर्व धर्म प्रार्थना कर सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की. निगम द्वारा ट्रैक्टर, लकड़ी और किरासन तेल की व्यवस्था दी गयी.  

अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया की आज तक कुल 1021 शवों का मुक्ति संस्था द्वारा अंतिम संस्कार किया जा चुका है. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के चलते संस्था की ओर से ज्यादा सदस्य शामिल नहीं हो सके. अंतिम संस्कार में सीमित सदस्य ही आने की अनुमति दी गई. कोविड 19 गाइडलाइंस का पूरा पालन करते हुए शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राजा गोयनका, आसुतोष अग्रवाल, संदीप पपनेजा, अमरजीत गिरधर,हरीश नागपाल, बलवीर जैन,मनीष जैन,नीरज खेतान,रवि अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : 33 LAVIS BODIES LYING IN RIMES CREMATED BY LIBERATION BODY

Post Tags: