जमशेदपुर के अभिमन्यु कुमार आल इंडिया फोटोग्राफर्स फेडरेशन के उपसचिव बने

रांची / जमशेदपुर : अभिमन्यु कुमार ने  सर्वप्रथम फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की सचिव के रूप में टीम से अपना फोटोग्राफरों के विकास के लिए कार्य शुरू किया उसके पश्चात झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंटर के जनरल सेक्रेटरी बने आज उनकी फोटोग्राफरों के प्रति सेवा करने की दृढ़ संकल्प  किया.

आज यही संकल्प लेकर वे ऑल इंडिया फोटोग्राफर फेडरेशन के उपसचिव बने उनका यह मानना है कि आज हमारा फोटोग्राफर जिनको आज फोटोग्राफी व्यवसाय में आगे जाने हैं उसके अलावा उनको इस व्यवसाय में सम्मान दिलाना यह सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी उसके अलावा आज हम फोटोग्राफर अलग-थलग हैं इन सबों को एक मैच में लाने का  प्रण किया है अब तक सिर्फ जमशेदपुर  एवं झारखंड के लोग आपस में एक दूसरे को जानते थे.

लेकिन इस संस्था का गठन करने के बाद अब लोग इंडिया में सभी फोटोग्राफर  की आपसी तालमेल बनेगी जिससे किसी भी फोटोग्राफर को इंडिया में कहीं भी काम करने के लिए किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह इस संस्था के माध्यम से  पूरी की जा सकेगी  जब हम पूरे इंडिया लेवल की फोटोग्राफर एक साथ एक मंच पर होंगे तो हमारा सम्मान बढ़ेगा जिस प्रकार  बड़े व्यवसायियों को इज्जत मिलती है वह इज्जत अब हमारे फोटोग्राफरों को भी मिलेगी इसके लिए हम संकल्पित है.
Web Title : ABHIMANYU KUMAR OF JAMSHEDPUR BECOMES UNDERSECRETARY OF ALL INDIA PHOTOGRAPHERS FEDERATION

Post Tags: