अंधकार को चुनौती और प्रकाश की ताकत का सामूहिक परिचय कराने के लिए प्रधानमंत्री का साथ दे - संजय सेठ

रांची. रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची वासियों से अपील करते हुए कहा कि कल 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके अपने-अपने घरों के दरवाजे या बालकनी  पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टार्च, की फ्लैशलाइट जलाएं. इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें और एक जगह एकत्रित ना रहे.  

हम सबको मिलकर कोरोना कि इस संकट में प्रधानमंत्री मोदी जी के आहवान पर अंधकार को चुनौती देनी है और उसे हमारी एकता की ताकत के प्रकाश का परिचय कराना है.  

सांसद सेठ ने कहा इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि इस संकट की घड़ी में देश का  कोई भी नागरिक अकेला नहीं है बल्कि सभी लोग साथ खड़े हैं इस माध्यम से विविधता में एकता का संदेश देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा आइए हम सब मिलकर एकता का परिचय देते हुए कल रात्रि 9:00 बजे 9:00 मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दिए, टॉर्च, जलाकर अपनी एकता का संदेश दे कि हम सभी भारतवासी प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़े हैं इस लड़ाई में.

Web Title : CHALLENGE DARKNESS AND GIVE A COLLECTIVE INTRODUCTION TO THE POWER OF LIGHT: SANJAY SETH

Post Tags: