हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की मौत

रांची.  तमाड़ प्रखंड के परासी गांव में बुधवार को 11000 वोल्ट के हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से एक  हाथी की मौत हो गई. लोगों ने मृत हाथी के समक्ष धूप अगरबत्ती जलाकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. क्योंकि ग्रामीणों की मान्यता है कि हाथी की मौत होने के बाद उसके साथी और भी उग्र हो जाते हैं और वो गांव के लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सूचना के बाद स्थानीय थाना, वन विभाग की टीम भी पहुंची.

बताया जाता है कि जंगल के इस इलाके में बिजली का तार काफी नीचे झूल रहा था और हाथियों का झुंड इधर से गुजर रहा था. इस दौरान झुंड के सबसे बड़े हाथी ने सूढ़ ऊपर उठा लिया और वो बिजली की तार के चपेट आ गया.

Web Title : ELEPHANT DIES AFTER BEING HIT BY HIGH TENSION ELECTRIC WIRE

Post Tags: