लॉक डाउन 4 में कितना छुट यह निर्णय सरकार की गाइड लाइन के बाद - हेमन्त सोरेन 

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा ट्रस्ट के उपक्रम ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) के प्रोग्राम मैनेजर करीम मलिक एवं श्यामल संतरा द्वारा उपलब्ध कराए गए 8400 पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपक्रमों को लेने के बाद शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की.

उन्होंने झारखंड में लॉकडाउन-4 पर निर्णय केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद लेने की बात फिर दोहराई है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन की समीक्षा के बाद झारखंड में छूट पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा बेहतर बनाये रखने में टाटा कंपनी का यह सराहनीय पहल बताया है 

Web Title : HOW MUCH LEAVE IN LOCK DOWN 4 IS DECIDED AFTER GOVERNMENTS GUIDE LINE HEMANT SOREN

Post Tags: