राज्य के पांच जिलों में पीएम मोदी 22 को गैस पाइप लाइन का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

रांची : पीएम मोदी 22 नवंबर को झारखंड के पांच जिलों की गैस पाइपलाइन का आनलाइन उद्घाटन करेंगे. इनमें इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ में और गेल गैस लिमिटेड द्वारा धनबाद और गिरिडीह जिलों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट के तहत इन जिलों में सीएनजी और पीएनजी की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी.  

प्रधानमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन से आन लाइन उद्घाटन करेंगे जबकि हजारीबाग में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और धनबाद में सांसद पीएन सिंह उद्घाटन करेंगे. धनबाद में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है.  

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इंडियन आयल के मुख्य मंडल प्रबंधक रांची डिविजन के श्यामल देवनाथ और इंडेन गैस के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश दीपक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 10वें राउंड के बिडिंग की भी शुरुआत करेंगे. इस प्रोजेक्ट में झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पलामू को शामिल किया जाएगा.


Web Title : PM MODI WILL INAUGURATE ONLINE GAS PIPELINE ON 22ND NOVEMBER