लालू के तबियत में सुधार, तीन बार दिया जा रहा इंसुलिन

रांची : रिम्स में भरती लालू प्रसाद के शुगर पर नियंत्रण के लिए उन्हें तीन बार इंसुलिन दिया जा रहा है. इसके बाद उनके डायबिटीज में सुधार हुआ है. ब्लड शूगर घटकर 105 पर पहुंच गया है. उनके पैर के घाव में थोड़ा-बहुत सुधार देखने को मिला है, लेकिन अभी घाव से लालू की परेशानी बनी हुई है. उन्हें चलने में परेशानी हो रही है. टोटल ब्लड काउंट 12100 हो गया है. इसके लिए एंटीबायोटिक चलाया जा रहा है.  

शूगर में निरंतर उतार-चढ़ाव के कारण सीरम क्रिटनीन 1. 85 पहुंच गया था. इसलिए, चिकित्सकों ने बढ़ते शूगर को नियंत्रण करने के लिए इंसुलिन के डोज को बढ़ाने का निर्णय लिया, ताकि किडनी फंक्शन ज्यादा प्रभावित न हो. वहीं, चिकित्सक भी लालू को रेफर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह यात्रा करने की स्थिति में नहीं है. ऐसी अवस्था में उनकी तबीयत और खराब हो सकती है.  

Web Title : SUGAR LEVEL IMPROVED OF LALU PRASAD YADAV