अगले तीन दिनों तक रात में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठण्ड 

रांची. एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है. सोमवार की सुबह रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में ठंडी हवा के चलने से लोग परेशान रहे. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले तीन दिनों तक रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं, दो दिनों तक एक से दो जगहों पर घने कोहरे छाए रह सकते हैं.

23 जनवरी तक सुबह में काेहरे के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस वजह से न्यूनतम तापमान में दाे से तीन डिग्री गिरने के आसार है. माैसम केंद्र के अनुसार 24 जनवरी से माैसम साफ हाेने के आसार हैं जबकि सुबह में काेहरे और दिन में धूप खिले रहने की संभावना है. वहीं, 20 जनवरी काे सुबह में घना काेहरा और धुंध रहेगा. दिन में धूप खिलने के आसार हैं.

21 जनवरी की सुबह में काेहरे व धुंध और दिन में आसमान में बादल छाने के आसार हैं. 22 जनवरी काे सुबह में काेहरा और आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं. 23 जनवरी काे भी आसमान में बादल छाने के आसार हैं.

Web Title : TEMPERATURE SWELLS AT NIGHT FOR NEXT THREE DAYS

Post Tags: