आतंकवाद और उग्रवाद बड़ी चुनौती : द्रौपदी मुर्मू

रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद एवं उग्रवाद देश और राज्य के लिए बड़ी चुनौती हैं लेकिन इनकेसमाधान के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं, जिनके लाभ पिछले कुछवर्षों में देखने को मिले हैं. देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां परेड की सलामी लेनेके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में यह बात कही.  

राज्यपाल ने कहा, आतंकवाद एवं उग्रवाद देश और राज्य के लिए बड़ीचुनौती हैं. यह विकास के मार्ग में भी बहुत बड़ी बाधा है. राज्य सरकार नेवामपंथी उग्रवाद को काबू करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं, जिनसे शांतिकायम करने में मदद मिली है. साथ ही, उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 21 से घटकर19 हो गयी है.

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ही अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्याभी 16 से घटकर 13 रह गयी है. राज्यपाल ने कहा, मैं राज्य के भटके हुए युवाओं से अपील करती हूं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर राज्य और देश के विकास में सहभागी बनें तथा मुख्यधारा में आयें.

Web Title : TERRORISM AND EXTREMISM BIG CHALLENGE : DRAUPADI MURMU

Post Tags: