प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को किया गया स्थानंतरण और पदस्थापन

रांची: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के दस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव योजना सह वित विभाग के. के. खंडेलवाल को विकास आयुक्त बनाया गया है और उन्हें अपने कार्यां के साथ सदस्य राजस्व पर्षद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को प्रधान सचिव वन पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार को प्रधान सचिव महिला बाल विकास, अनुसूचित जनजाति, जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय को सचिव योजना सह वित विभाग, पेयजल विभाग की सचिव आराधना पटनायक को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव राहुल शर्मा को स्कूली शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को अपने कार्यों के साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का सचिव और उत्पाद आयुक्त के अलावा विभरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पूजा सिंघल को सचिव पर्यटन विभाग और झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद का परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वहीं महिला बाल विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौश को एसटी, एससी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है और उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पद का भी प्रभार सौंपा गया है. ग्रामीण विकास पंचायती राज व एनआरईपी विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को पेयजल विभाग का सचिव बनाया गया है. और अपने कार्यों के साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त बनाया गया है.

Web Title : TRANSFER AND PLACEMENT OF 10 OFFICERS OF ADMINISTRATIVE SERVICE

Post Tags: