कालूबथान पुलिस ने पलासिया गाँव से पकड़ा 6साइकल लोडेड कोयला, जब्त

कालूबथान(बंटी झा) : कालुबाथन पुलिस ने ओपी प्रभारी प्रदीप राणा के नेतृत्व में बुधवार को कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलासिया गांव सहित कई जगह पर पेट्रोलिंग कर अवैध कोयले पर रोक लगाने के लिए एक मुहिम चलाया जिसमे क्षेत्र के सभी वैसे स्थान जहां अवैध कोयले का कारोबार किया जाता है. और अवैध कोयले को एकत्रित कर रखा जाता है और वहां से कोयले को अन्य जगह पर सप्लाई किया जाता है उन जगहों पर छापेमारी कर 6 साइकिल सहित एक ट्रैक्टर कोयला जप्त किया है. साइकिल व सभी अवैध कोयले को कालूबथान पुलिस ओपी ले गया. मौके पर कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा अपने दलबल के साथ रहे. इस संबंध में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा आज गश्ती के दौरान 6 साइकिल सहित लगभग एक ट्रैक्टर अवैध कोयला को पकड़कर जब्त किया गया है. वही दहीबाड़ी क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग में लोगो द्वारा अवैध कोयला का उठाव किया जा रहा है था जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक रहती है जिन्हें सुरक्षा को लेकर जानकरी दी गयी कि यहां कोयला चुनने का काम नही करे यह कोयला अवैध है और जगह सुरक्षित नही है जिस बात में कोयला उठाने वाली महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया बाद में सभी को समझा कर शांत करवाया गया.

फिलहाल आउटसोर्सिंग कंपनी को लिखित पत्र देकर  अवैध कोयला उठाव पर रोक लगाने व सुरक्षाकर्मी को नियुक्त करने को कहा जायेगा. और अवैध कोयले के कारोबार करने वालो पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.