लो प्रेशर के कारण झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत

मैथन(बंटी झा) :-बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से बुधवार को धनबाद और आसपास के इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश होती रही. इस दौरान शहर के आसमान में काले घने बादल छा जाने के कारण कई बार दिन में अंधेरा हो गया. हालांकि, कई बार हवा के बहाव के साथ आसमान से बादल गायब भी हुई, जिसके कारण क्षण भर के लिए तेज धूप भी निकली. लेकिन बुधवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने इस हफ्ते धनबाद समेत पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के प्रभावी होने से झारखंड में कई दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा जिससे सावधानी बरतनी होगी. इस बारे में मानसून एक्सपर्ट डॉ. एस पी यादव ने बताया कि पूरे मानसून के दौरान अब तक बाहरी हिस्से के बादलों से धनबाद में बारिश हो रही थी. अब बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर के बादल धनबाद होकर गुजर रहे हैं जिससे आंधी बारिश हो रही है. इसका प्रभाव पूरे हफ्ते थम-थमकर दिख सकता है. हालांकि पूरे दिन लगातार बारिश के बजाय रुक-रुक कर बादल बरसेंगे.