महाशिवरात्रि : हर -हर महादेव के जयकारे से गुंजा मटकुरिया

धनबाद : शुक्रवार को पूरे कोयलांचल में शिवरात्रि की धूम रही. श्री श्री 1008 बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर मटकुरिया से भव्यता के साथ शाम 4 बजे शिव की बारात निकली. हजारो की संख्या में महिला - पुरुष श्रद्धालु इस बारात में शामिल हुए. 

गाजे - बाजे, ढोल नगाड़े के बीच बारात मंदिर से निकलकर बैंक मोड़ की तरफ बढ़ी. इसमे महिला श्रद्धालुओ की उपस्थिति दो हजार थी. 501 महिलाएं हाथों में निशान लेकर चल रही थी. आगे - आगे बैंड बाजा उसके पीछे युवा बच्चे हर -हर महादेव का जयकारा लगाते नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. 

मंदिर कमिटी की ओर से बहाल 100 वोलेंटियर सफेद कुर्ता पैजामा और केसरिया रंग की पगड़ी पहने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. 

बारात में शिव - पार्वती, राधा -कृष्ण, शिव, हनुमान, गणेश, भूत, पिशाच की झांकी शामिल हुई. रोहित शिव के रूप में और पूजा पार्वती के रूप में रथ पर सवार थे. उनके अगल बगल घोड़े चल रहे थे. 

बारात बैंक मोड़ से मुड़कर घुरनी जोड़ियां चेक पोस्ट के लिए बढ़ी. मंदिर होकर बारात चेकपोस्ट पहुँची. यहाँ से वापस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बारात वापस मंदिर पहुँचकर समाप्त हुई. 

शाम 7 बजे से बाबा भूतनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार हुआ. सवा 7 बजे से महाआरती हुआ. रात्रि 8 बजे से भंडारा का कार्यक्रम शुरू हुआ. रात्रि में शिव - पार्वती का शुभ विवाह एवं भूतनाथ मंडली द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम चला. 

महाप्रसाद में 16 पकवानों का भोग : 

कारा गौशाला मटकुरिया में भंडारे की व्यवस्था की गई. यहाँ से 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओ में महा प्रसाद का वितरण हुआ. श्रद्धालुओ को 16 तरह का भोग प्रसाद में खिलाया गया. 

आकर्षक विधुत सज्जा : 

श्री श्री 1008 बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर कमिटी की ओर से इस बार विधुत साज सज्जा को आकर्षक रूप दिया गया. लाइटिंग का काम बमबम लाइट के द्वारा हुआ. फैमिली शॉप से लेकर घुरनी जोड़ियां चेक पोस्ट तक मैटल लाइट, झालर, ग्लोब लाइट, राइस लाइट से इलाके को रौशनी में नहाया गया. 

महाराजा गेट आकर्षण का केंद्र बनी : 

मंदिर के प्रवेश द्वार के पास आर्टिफिशियल महाराजा गेट आकर्षण का केंद्र बनी. प्रकाश इंटीरियर के द्वारा इस महाराजा गेट को डेकोरेट किया गया. 

आयोजन को सफल बनाने में इनका  रहा योगदान :

शिवरात्रि के इस पावन महापर्व के भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव सरोज प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक साव मीडिया प्रभारी अमित विश्वकर्मा (चिंटू) समेत तमाम मंदिर कमिटी के सदस्यों का अहम योगदान रहा.