आकांक्षा उत्प्रेरक समाजिक संस्था की ओर से गोमो में किया गया सड़क सुरक्षा जगरूकता अभियान का आयोजन

गोमो(प्रेम कुमार) : आकांक्षा उत्प्रेरक सामाजिक संस्था (नवागढ़) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (नई दिल्ली) के निर्देश पर बुधवार को लोको बाजार स्थित आरओबी के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का अयोजन किया गया.

 कार्यक्रम के दौरान तोपचांची थाना के अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने उपस्थित लोगों से बाईक आदि चलाने के पहले हेलमेट पहनने समेत कई तरह की जानकारी देते हुए सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की.

 संस्था के सदस्यों ने रोल प्ले द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, हेल्मेट अथवा सीट बेल्ट का प्रयोग करने,ड्राइविंग करते हुए फोन का उपयोग नही करने की जानकारी दी.

 साथ ही सड़क सुरक्षा पर क्विज कराया गया जिसमें विजेताओं को हेल्मेट, मास्क व सेनीटाईजर से सम्मानित किया गया.

 लोगों को लाइसेंस, इंश्योरेंस, पी. यू. सी., एवं रजिस्ट्रेशन का महत्व भी बताया गया.

मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट हेड तापस पाल, अनिल कुमार सिंह, सुधांशु पांडे, फिलिप्सन अलेक्जेंडर, मुकेश केशरी, दीपक वर्मा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे.

Web Title : ROAD SAFETY JAGRUKATA ABHIYAN ORGANISED AT GOMOH ON BEHALF OF ASPIRATIONAL CATALYST SOCIAL INSTITUTION

Post Tags:

Gomoh News