सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर एसडीएम ने महात्मा गांधी को अर्पित किया श्रद्धा सुमन

धनबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन सम्पूर्ण क्रांति दिवस की शुरुआत आज ही के दिन 1942 में की गई थी. जिसको लेकर कोयलांचल धनबाद के विभिन्न इलाकों में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.  

धनबाद के गांधी सेवा सदन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम के साथ-साथ जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया..

गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा देश की आजादी में अनेकों योगदान दिए गए थे और भारत छोड़ो आंदोलन, करो या मरो अभी जैसे नारों ने अंग्रेजों की नींव हिला कर रख दी थी. आलम यह हुआ कि उन्हें 1942 में शुरू किया गया आंदोलन का जबरदस्त असर पूरे देश में देखने को मिला और अंततः 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया.