कुमारधुबी ओपी व चिरकुंडा थाना का एसएसपी ने किया निरीक्षण, कहा नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

धनबाद. एसएसपी धनबाद अखिलेश बी. वारियर  बुधवार शाम कुमारधुबी ओपी व चिरकुंडा थाना का दौरा कर सभी लंबित मामलो की जानकारी ली और कई जरूरी दिशा निर्देश दिया. मीडिया के सवालो पर जवाब देते हुए एसएसपी धनबाद अखिलेश बी. वारियर ने बताया कि ज्वाइनिंग के बाद से ही विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्रो का दौरा कर अपराध का पूरा ब्यौरा लिया जाता है साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश देना होता और एक परिचय प्राप्त भी किया जाता है.  

वही क्राइम कंट्रोल पर एसएसपी धनबाद ने बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए है साथ ही कोयला चोरी, रंगदारी व लूट मामले पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर आगे भी कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है और आने वाले दिनो मे इसको लेकर क्राइम मीटिंग की जाएगी और योजना बनायी जाएगी कि कैसे क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके.

उन्होंने बताया कि लोगों की पुलिस के प्रति क्या अपेक्षाएं है इस दिशा पर भी कार्य किए जाएंगे. वहीं चैंबर आफ कामर्स द्वारा निकाले गए जुलूस और माईक के प्रयोग के सवाल पर एसएसपी धनबाद ने कहा कि उल्लंघन करने वालो के खिलाफ निश्चित रूप मे कारवाई की जाएगी.