संत निरंकारी मिशन ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, कई पेड़ को लिया गोद

धनबाद. संत निरंकारी मिशन की धनबाद शाखा द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के स्लोगन वृक्ष लगाये हर परिवार, प्रकृति को दे उपहार को साकार करने हेतु वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्ष्ण अभियान देशभर में 21 से 23 फरवरी तक चला. इसी अवसर पर मंगलवार को सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज की 67 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

धनबाद जिलान्तर्गत संत निरंकारी सत्साग भवन के समक्ष ´संत निरंकारी पार्क´ बरवाअड्डा धनबाद में जोन के जोनल इंचार्ज जी. एस. मित्तर की नेतृत्व में सेवादल के अनेको सदस्यों के भागीदारी से वृक्षारोपण एवं वृक्ष संगरक्षण अभियान चलाया. इसके अतिरिक्त मिशन के अनेकों सदस्यों ने अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एवं निरंकारी मिशन से जुड़े हर परिवार ने अपने-अपने  घर-आंगन में वृक्षारोपण किया तथा वृक्ष को गोद लिया.

इस दिन पर 23 फरवरी को हर वर्ष ´संत निरंकारी मिशन´ द्वारा ´सतगुरु बाबा बरदेव सिंह जी महाराज जी´ के जन्म दिन के अवसर को गुरुपूजा के रूप में मनाते हैं और इस दिन देशभर में विशाल वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया जाता है.