कार्तिक पूर्णिमा पर मोहलबनी घाट पर हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

झरिया: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को मोहलबनी दामोदर घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. धनबाद जिले भर व बंगाल से आये श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगा कर भगवान भास्कर व शिवजी को जल अर्पण किया.  

जीवन में खुशहाली व तरक्की की कामना की. पूजा अर्चना के बाद आरती किया गया. दरिद्र नारायण के बीच चूड़ा, गुड़ और वस्त्र एवं नकद दान दिए, स्नान के बाद लोगों ने दामोदर नाथ की पूजा करने के बाद मां श्मशान काली व महाकाल शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया तथा मत्था टेका.

इस दौरान मोहलबनी घाट पर मेला का भी आयोजन किया गया था. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मेला कमेटी के सदस्यों की सूझबूझ व प्रशासन की मुस्तैदी के कारण शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. कोरोना महामारी भी  श्रद्धालुओं का दामोदार नदी पर तांता लगा रहा.