टुंडी में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

टुंडी : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र अवस्थित ओझाडीह में आज से शुरू हुए एक सप्ताह तक चलने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य जलयात्रा शोभायात्रा निकाली गई. 351 कुमारी कन्याओं ने कलश उठाया. कलश यात्रा ओझाडीह के दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो ओझाडीह आसनडाबर मंझलीटांड़ कटनियां  होते हुए ओझा तालाब पहुंची जहां पर वैदिक रीति से इस अनुष्ठान के आचार्य शंकर दयाल तिवारी एवं त्रिलोचन तिवारी ने जल भरनी का कार्यक्रम संपन्न कराया. रास्ते भर धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो जय श्री राम राधे राधे के नारों से इलाका गूंज उठा. भक्ति भजनों की धुन से क्षेत्र का माहौल आनंदित हो उठा. देवी देवताओं के वेश में सजे बच्चे बच्चियों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. आज से 25 मई तक आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में जहां प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक श्रीमद् भागवत महापुराण का पारायण पाठ तथा वेदीपूजन होगा वहीं संध्या छः बजे से रात्रि दस बजे तक धर्म संघ वृंदावन धाम के पुराणाचार्य पंडित रविशंकर पाराशर बबेले जी महाराज प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण का कथावाचन करेंगे. इस भागवत कथा सप्ताह में प्रथम दिन श्रीमद् भागवत महात्म्य दूसरे दिन परीक्षित जन्म शुकागमन कपिलदेवहूति संवाद तीसरे दिन ध्रुव चरित्र अजामिल उपाख्यान प्रहलाद चरित्र चौथे दिन गजेंद्रमोक्ष वामन चरित्र श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लिलाएं गोवर्धन पूजा छप्पन भोग छठे दिन महारास वर्णन श्रीकृष्ण मथुरा गमन गोपी उद्धव संवाद रुक्मिणी विवाह प्रसंग एवं सातवें दिन सुदामा चरित्र शुकदेव विदाई व्यास पूजन हवन के बाद महाभंडारे के साथ इस कथा का समापन होगा.