महंगाई की मार, लगातार तीसरे महीने रसोई गैस की कीमतों में उछाल

 नई दिल्ली : लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76. 50 रुपये महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें एक नवंबर से लागू हो गई हैं.

अब दिल्ली में 14. 2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 681. 50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कोलकाता में इसका दाम बढ़कर 706 रुपये हो गया है. वहीं मुंबई और चेन्नई में 14. 2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 651 और 696 रुपये है.

वहीं, 19 किलोग्राम गैर-रियायती गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1204 रुपये हो गई है. कोलकाता में 1258 रुपये, मुंबई में 1151. 50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1319 रुपये हो गया है.

इस बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर (14. 2 किलो) के दाम 605 रुपये, ​कोलकाता में 630 रुपये, मुंबई में 574. 50 रुपये और चेन्नई में 620 रुपये प्रति सिलेंडर था.

इससे पहले एक अक्टूबर को दिल्ली में 14. 2 किलो वाले नॉन सब्सिडी रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15. 50 रुपये का इजाफा किया था.

गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को ईंधन कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसी कड़ी में अब लगातार तीसरे महीने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है.


Web Title : INFLATION HIT, LPG PRICES SURGE FOR THIRD CONSECUTIVE MONTH

Post Tags: