लगातार पांचवें दिन पेट्रोल के रेट में राहत, डीजल भी स्थिर

नई दिल्ली : इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी का फायदा घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. पिछले करीब 20 दिन से पेट्रोल के रेट में गिरावट का रुख जारी है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह पेट्रोल व डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये पुराने स्तर पर ही बने रहे. इससे पहले रविवार को पेट्रोल में 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल में सोमवार को 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी. दिल्ली में शुक्रवार सुबह पेट्रोल पुराने स्तर 71. 99 रुपये और डीजल 65. 43 रुपये के स्तर पर कायम रहा.

शुक्रवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट में क्रमश: 74. 69 रुपये, 77. 65 रुपये और 74. 78 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे. इसके अलावा तीनों महानगरों में डीजल के रेट क्रमश: क्रमश: 67. 81 रुपये, 68. 60 रुपये और 69. 14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आपको बता दें पेट्रोल के रेट में पिछले पांच दिन से और डीजल में चार दिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आपको बता दें 1 जुलाई 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70. 44 रुपये और डीजल की कीमत 64. 27 रुपये प्रति लीटर थी. पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया था. इसके बाद दोनों की कीमत में तेजी आई थी. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 54. 96 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 58. 57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.

Web Title : PETROL RATE RELIEF FOR FIFTH CONSECUTIVE DAY, DIESEL ALSO STABLE

Post Tags: