गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद, सोमवार को दिखी थी मामूली बढ़त

मुंबई : गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण आज मंगलवार को देश के शेयर बाजार एवं कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है. हालांकि कमोडिटी वायदा बाजार में शाम के सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी के लिए कारोबार जारी रहेगा.   इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली.

सोमवार को सेंसेक्स 21. 47 अंकों की तेजी के साथ 40,345. 08 पर और निफ्टी 4. 80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,913. 45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,417. 44 के ऊपरी और 40,150. 97 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी 28. 95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879. 20 पर खुला और 5. 30 अंकों या 0. 04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,913. 45 पर बंद हुआ.

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,932. 65 के ऊपरी स्तर और 11,853. 95 के निचले स्तर को छुआ. सोमवार के कारोबार में यस बैंक (5. 80 फीसदी), टाटा मोटर्स (1. 68 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1. 53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1. 50 फीसदी) व एक्सिस बैंक (1. 12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में  हीरो मोटो कॉर्प (2. 00 फीसदी), वीईडीएल (1. 90 फीसदी), टीसीएस (1. 42 फीसदी) व रिलायंस (1. 21 फीसदी) व एशियन पेंट (1. 16 फीसदी) शामिल थे.


Web Title : STOCK MARKET CLOSES ON GURU NANAK JAYANTI, MARGINAL LYONING ON MONDAY

Post Tags: