इस बार सीबीएसई बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE 12th Result 2019, सीबीएसई की तरफ से गुरुवार दोहपर जारी किया गया कक्षा 12 का रिजल्ट इस बार कुछ मायनों में और साल के मुकाबले अलग रहा. 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड की तरफ से मई के तीसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. लेकिन बोर्ड ने तय समय से पहले ही परिणाम घोषित कर छात्रों को चौंका दिया. इस बार के परीक्षा परिणाम में कुल 83. 4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. हर बार की तरह इस बार भी 88. 70 प्रतिशत छात्राओं ने पास होकर अपना परचम लहरा दिया.

रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया

बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है. सीबीएसई ने गुरुवार को सभी रीजन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है. त्रिवेन्द्रम रीजन में 98. 2 प्रतिशत छात्र, चेन्नई में 92. 93 प्रतिशत और दिल्ली में 91. 87 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. छात्र और उनके अभिभावक कक्षा 12 के रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults. nic. in और results. nic. in पर देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें 

*रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse. nic. in पर जाएं.

*अब यहां पर CBSE Classt 12th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

*अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें.

*क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Web Title : CBSE 12TH RESULT 2019 CBSE MAKES RECORD 12TH RESUTL IN 10 POINTS

Post Tags: