वनविभाग की छापामार कार्यवाही में 10 हजार की लकड़ी बरामद

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). कटंगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय द्वारा क्षेत्र में विगत 1 माह से लगातार लकड़ी का अवैध रूप से तस्करी और व्यापार करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. जिसके चलते लकड़ी का व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा है. वही कटंगी वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के नेतृत्व में 22 जून को कटंगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत बोनकट्टा के दो घरों में छापामार कार्यवाही की गई. सर्च वारंट तलाशी के दौरान बोन कट्टा के अतुल पिता गौरीशंकर अग्रवाल के यहां छापामार कार्यवाही की गई. जिसमें सागौन प्रजाति की बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन की अवैध चिरान 5830 रूपये की 12 नग 0. 133 घन मीटर तथा सीताराम पिता किशन डहाके के घर परिसर से सागौन लकड़ी 4951 रुपए की 3 नग. 107 घन मीटर जब्त कर दोनो के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है. दोनों जगह से कुल 10781 रुपये की लकड़िया जप्त की गई. इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी बोनकट्टा राम नरेश यादव, वनरक्षक नूपेद बिसेन के अलावा अन्य स्टाफ का सहयोग सराहनीय.


Web Title : 10,000 WOOD RECOVERED IN FOREST DEPARTMENT RAID OPERATION