श्री सांईबाबा की धुनी दिवस पर 1008 कन्याओं को भोज, हनुमानजी को 2023 और सांईबाबा को 56 भोग

बालाघाट. आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व नगर के देवीतालाब किनारे स्थित शिवमंदिर में सांई भक्तों द्वारा भगवान श्री सांई की स्थापना के लिए सांईधाम शिर्डी से बाबा की प्रचलित धुनी को लाया गया था. जिस दिन को धार्मिक महत्व का दिन मानते हुए प्रतिवर्ष श्री शिवसांई मंदिर ट्रस्ट द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में 24 जनवरी को श्री शिव सांई मंदिर में सांई धार्मिक कार्यक्रम किये गये. जिसमंे मन्नत भंडारा के साथ-साथ 1008 कन्याओं को भोज, मंदिर स्थित भगवान हनुमान जी को 2023 लड्डुओ और श्री शिवसांई को 56 भोग का भोग लगाया गया. इससे पूर्व विधि से भगवान श्री सांई बाबा की पूजा अर्चना की गई. सांई भक्त अमित त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना के समय शिर्डी से सांई बाबा की धुनी लाई गई थी, उसी दिवस पर सांई मन्नत भंडारा का आयोजन किया प्रतिवर्ष किया जाता है. जिसके तहत प्रतिवर्षानुसार इसस वर्ष भी बढ़े स्तर पर आयोजन किया गया. जिसमें 1008 कन्याओं का भोज, हनुमान जी को 2023 लड्डु एवं श्री शिवसांई को 56 भोग लगाया गया. जिसे बाद सांई मन्नत भंडारे का आयोजन किया गया. साथ ही संगीतमय 108 हनुमान चालीसा का पाठा किया गया. श्री शिवसांई मंदिर में आयोजित सांई मन्नत भंडारे का आयोजन देररात्रि तक चलता रहा. जिसमें बड़ी संख्या में सांई भक्तो ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करके पुण्यलाभ अर्जित किया.


Web Title : 1008 GIRLS WILL GET FOOD, HANUMANJI 2023 AND SAI BABA 56 BHOG ON THE DHUNI DIWAS OF SHRI SAI BABA