भूमि विवाद पर बलवा, 11 लोगों पर मामला दर्ज

बालाघाट. भूमि विवाद पर बलवा की घटना में पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ बलवा सति अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है, बताया जाता है कि दोनो ही पक्षो में पूर्व में भी हुई मारपीट की विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया है, जो मामला अभी लंबित है.

किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम ढुढवा में खेत में लगी धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के लगभग 11 लोगों ने बहेकार परिवार पर हमला किया. जिसमें पुलिस ने ढुढवा निवासी झनकलाल कोरे, अर्पित कोरे, विरेन्द्र कोरे, देवेन्द्र कोरे, चरणदास कोरे, ओमप्रकाश बहेकार, दिगंबर बहेकार, प्रमोद कोेरे, लक्ष्मी कोरे, रोशनी कोरे, प्रीती कोरे के खिलाफ धारा 147,294,323,324,506 ताहि क तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. मामले की जांच कर रहे कार्यवाहक उपनिरीक्षक रमेश इंगले ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक राय होकर पुराने जमीन कब्जे की बात को लेकर गाली, गल्लौज कर हंसिया, डंडे एवं पेचकस से लीलाबाई बहेकार, सावलराम बहेकार और भतीज के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी है. मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है.


Web Title : 11 PEOPLE BOOKED OVER LAND DISPUTE