छापामार कार्यवाही में 13 हजार रुपये की सागौन चिरान एवं लट्ठे जप्त

बालाघाट. मुखबिर से प्राप्त सूचना पर वन विभाग के अमले द्वारा वारासिवनी तहसील के ग्राम महाराजपुर में आज 28 अप्रैल को उत्तम प्रसाद वल्द वनीलाल बिसेन के घर पर छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से रखी गई 23 नग सागौन चिरान एवं 05 नग सागौन के लट्ठे जप्त किये गये है.

वन क्षेत्रपाल यशपाल मेहरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर उप वनमंडलाधिकारी कटंगी द्वारा 27 अप्रैल को सर्च वारंट जारी किया गया था. जिसके आधार पर जांच दल गठित कर आज 28 अप्रैल को महाराजपुर निवासी उत्तम बिसेन के मकान से सागौन की 23 नग चिरान 0. 190 घन मीटर एवं 05 लट्ठे 0. 162 घनमीटर के जप्त किये गये है. जप्त की गई सागौन चिरान एवं लट्ठे की कीमत 13 हजार 206 रुपये है. उत्तम बिसेन के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

वन क्षेत्रपाल श्री मेहरा ने बताया कि महाराजपुर में की गई इस छापामार कार्यवाही में वारासिवनी पुलिस का भी सहयोग लिया गया. इस कार्यवाही में वनपाल वीरेन्द्र दुबे, ताराचंद डोंगरे, वन रक्षक शैलेन्द्र जगजीवन, रविन्द्र लड़कर, नंदकिशोर डोलस, श्रीमती भूनेश्वरी उद्दे, श्रीमती इंदू डायरे, स्थाई कर्मी महेश बिसेन एवं शेरसिंह शामिल थे.


Web Title : 13,000 RUPEES TEAK CHIRAN AND LOGS SEIZED IN RAID OPERATION