आज मनाया जाएगा श्री शनिदेव का 130 वां जन्मोत्सव, मंदिरो में होंगे धार्मिक कार्यक्रम

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के मेन रोड सराफा मार्केट स्थित प्राचीन शनि मंदिर और प्रेमनगर स्थित शनि मंदिर में हरियाली अमावस्या पर भगवान सुर्यपुत्र श्री शनी देव जी 130 वां जन्मोत्सव, भक्ति-भाव के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शनि मंदिर में सुबह महा आरती, यज्ञ और प्रसाद वितरण तथा शाम 7 बजे से महाप्रसाद वितरण और रात्रि 8 से बजे भजन कीर्तन होगा.  शनि मंदिर पुजारी पंडित उदय जोशी ने बताया कि सावित्री अमावस्या पर महाराष्ट्र के शनि सिंगणपुर में शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिसके तहत पूरे देश में उसी दिन भगवान शनि प्रतिमा स्थापना दिवस मनाया जाता है. सावित्री अमावस्या से लगभग 2 माह बाद सावन हरियाली अमावस्या में शनि जन्मोत्सव भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी. सभी श्रद्धालुओं से शनिदेव जी के जन्मोत्सव, महा आरती, तेल अभिषेक, हवन पूजन भंडारा एवं शनि जागरण में होगा.


Web Title : 130TH BIRTH ANNIVERSARY OF LORD SHANI DEV TO BE CELEBRATED TODAY