38 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में 1830 मरीज कोरोना संक्रमित

बालाघाट. जिले में रोजाना ही सामने आये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. जिले में सितंबर और अक्टूबर माह में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव नये मरीज सामने आ रहे है, इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को जिले के 38 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1830 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 1531 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 277 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 172 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 34 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 20 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 20 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 38 मरीजो में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के मरारी मोहल्ला का 01 मरीज, शक्तिनगर का 01 मरीज, बुढ़ी का 03 मरीज, सिविल लाईन का 01 मरीज, विवेकानंद कालोनी का 01 मरीज, नर्मदा नगर का 01 मरीज, मिडटाउन होटल के पास का 01 मरीज, वार्ड नंबर-28 सरस्वती नगर का 01 मरीज, धापेवाड़ा का 01 मरीज, भटेरा का 01 मरीज, टिकरिया का 01 मरीज, बिछिया का 01 मरीज, भरवेली के 03 मरीज, कटंगी तहसील के ग्राम बोनकट्टा के 04 मरीज, बम्हनी का 01 मरीज, तिरोड़ी के वार्ड नंबर-13 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-15 का 01 मरीज, महदुली का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड नंबर-13 का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम ठेमा के 02 मरीज, साडरा के 02 मरीज, दिघोरी का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम पोंडी का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम पल्हेरा का 01 मरीज, भीमजोरी का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम कायदी का 01 मरीज, बोटेझरी का 01 मरीज, तहसील मुख्यालय खैरलांजी का 01 मरीज, बैहर तहसील के ग्राम सोनपुरी-उकवा का 01 मरीज शामिल है.  

Web Title : 1830 PATIENTS INFECTED CORONA IN THE DISTRICT, COMPRISING 38 NEW CORONA POSITIVE PATIENTS