ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशियों को पिकअप वाहन में कत्लखाने ले जाते 2 तस्कर गिरफ्तार

वारासिवनी. मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे दो पशु तस्करों को मंगेझरी के ग्रामीणों ने अपनी सतर्कता से पकड़कर पुलिस के हवाले की हैं. इस दौरान दौरान मौके का फायदा उठाकर एक पशु तस्कर फरार हो गया हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं. वहीं पकड़े गये दोनों पशुतस्करों को जेल भेज दिया गया हैं.

घटना के बारे में मंगेझरी के प्रधान पाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि वे बीती 11 जून की रात्रि एक विवाह समारोह से वापस आ रहे थे. तब उन्होंने गांव के सभामंच के पास ग्रामीणों की भीड़ देखी, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पिकअप वाहन क्रमांक एम. एच. 35 के 3252 में 5 मवेशी ठूंसकर भरे थे, जिसे वाहन में बैठे 3 लोग लेकर कहीं जा रहे थे. वाहन में बैठे लोगों ने पूछताछ में अपना नाम झाड़गांव निवासी 21 वर्षीय लुपेश ओमप्रकाश लिल्हारे, आरंभा निवासी 21 वर्षीय लोकेश मेहतरलाल बसेने और मंगेझरी निवासी शंकर फागुलाल पारधी बताया. जब इन लोंगो से मवेशियों के संबंध में जब जानकारी ली गई तो तीनों युवक ना तो कोई संतोषजनक जवाब दे पाये ना ही मवेशी खरीदी के कोई कागजात दिखा पाये. जिसके बाद तीनों युवकों को वाहन सहित वारासिवनी थाने लाया गया. इस दौरान मौका पाकर दो युवक मौके से फरार हो गये थे. जिनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 11 के तहत मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 04 की धारा 4,6,9 भादवि 1860 की धारा 34 के तहत पुलिस ने 3 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर दो आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं. फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं. वहीं पुलिस ने जप्त पांच मवेशियों का स्वाथ्य परीक्षण करवाकर उन्हें गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया हैं.


Web Title : 2 SMUGGLERS ARRESTED FOR TAKING CATTLE TO SLAUGHTER HOUSES IN PICKUP VEHICLE DUE TO VIGILANCE OF VILLAGERS