कोरोना से बचाव के नियमों की अनदेखी पर 112 लोगों से वसुला गया 20 हजार रूपये जुर्माना,चुलबुल टी सेंटर को किया गया सील

बालाघाट. 22 अप्रैल को कलेक्टर के निर्देश और अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा गठित 4 चार दल ने बालाघाट शहर के विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने एवं बिना मास्क लगाए शहर में भ्रमण करते हुए पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए 112 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई. इस दौरान राजस्व और नपा की संयुक्त टीम ने 20 हजार 2 सौ रूपये का जुर्माना वसुला. जिसमें 56 सौ रूपये का जुर्माना विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने तथा ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जुर्माना किया गया. इसके साथ काली पुतली चौक पर स्थित चुलबुल चाय दुकान पर जुर्माना आरोपित कर दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश ना दें और हैंड सेनेटाइजर या हैंड वॉश का उपयोग करें. इस समस्त कार्यवाही में एसडीएम बालाघाट एसडीओपी  बालाघाट तहसीलदार बालाघाट, सीएमओ नगरपालिका और उनकी टीम नायब तहसीलदार लामता और हट्टा ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिस की टीम राजस्व का अमला राजस्व निरीक्षक पटवारी भी कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे.

Web Title : 20,000 RUPEES FINE, SEALED TO FLIRBUL TEA CENTRE FOR IGNORING CORONA PREVENTION RULES