24 घंटे में 24 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में यह आंकड़ा घटते-बढ़ते जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी मरीज के गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है. जानकार इसे कोविड टीकाकरण का प्रभाव बता रहे है. हालांकि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. बीते 24 घंटे में 24 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. जहां 25 फरवरी को जिले के 08 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये थे. वहीं 26 फरवरी को जिले के 16 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है.

26 फरवरी को जिले के 16 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 07 मरीजों के ठीक हो जाने पर 26 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 62 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 26 फरवरी तक कुल 11 हजार 614 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 11 हजार 482 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 26 फरवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 26 फरवरी तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 04 लाख 4 हजार 696 सैंपल लिये जा चुके है. 26 फरवरी 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 1014 सैंपल एकत्र किये गये है और 1014 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 953 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.


Web Title : 24 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE IN 24 HOURS