गौवंश की तस्करी, 4 गौतस्करों से एक लाख 30 हजार रूपए के 26 गौवंश बरामद, किरनापुर पुलिस ने की कार्यवाही

बालाघाट. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे, बालाघाट जिले से गौ-तस्कर, गौवंश तस्करी पहले और आज भी करते आ रहे है, लेकिन विगत कुछ समय से पुलिस, लगातार गौतस्करों पर कार्यवाही कर रही है. इसी के तहत किरनापुर पुलिस ने 2 फरवरी को गौतस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के भालवा से महाराष्ट्र की ओर गौवंश लेकर जा रहे चार गौतस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 30 हजार रूपए कीमत के 26 गौवंश बैल बरामद किए है.

किरनापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत भालवा निवासी 31 वर्षीय मनीष ठाकरे, 37 वर्षीय अभिराज पांचे, 33 वर्षीय अरूण कुमार बोरकर और हट्टा थाना अंतर्गत खपराझरी निवासी 27 वर्षीय ईश्वरी पंद्रे के खिलाफ धारा 4,6,9 म. प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 और धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है.  किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के गौवंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के ग्राम भालवा से महाराष्ट्र की ओर, गौवंश को लेकर जा रहे गौतस्करों की विश्वसनीय सूचना पर कार्यवाही करते हुए गौवंश लेकर जा रहे चार आरोपियों को पकड़ा गया. जिनके पास से 26 नग गौवंश बैल को बरामद किया गया है. इस पूरी कार्यवाही में सउनि. फूलचंद गजभिये, आर. राघवेन्द्र ठाकुर, शेर सिंह और सैनिक यशवंत गभने की भूमिका रही.


Web Title : 26 COW WORTH RS 1.30 LAKH SEIZED FROM 4 COW SMUGGLERS, KIRNAPUR POLICE TAKE ACTION