जिले में 52 मि.मी. वर्षा रिकार्ड: बिरसा में सबसे अधिक एवं किरनापुर में सबसे कम वर्षा, आज भारी वर्षा का चेतावनी

बालाघाट. 01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 20 जून तक बालाघाट जिले में 52 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 95 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 20 जून 2021 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 22 मि. मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 179 मि. मी. वर्षा बिरसा तहसील में एवं सबसे कम 02 मि. मी. वर्षा किरनापुर तहसील में रिकार्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जून में सामान्य रूप से 212 मि. मी. वर्षा हो जाना चाहिए और उसमें से 20 जून तक 142 मिमी वर्षा होना चाहिए. जबकि 20-21 जून को बालाघाट जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2022 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 14 मि. मी., वारासिवनी में 13 मि. मी., बैहर में 17 मि. मी., लांजी में 15 मि. मी., कटंगी में 00 मि. मी., किरनापुर में 00 मि. मी., खैरलांजी में 02 मि. मी., लालबर्रा में 06 मि. मी., बिरसा में 165 मि. मी., परसवाड़ा में 03 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 08 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 22 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 20 जून 2022 तक बालाघाट तहसील में 75 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 24 मि. मी., बैहर तहसील में 25 मि. मी., लांजी तहसील में 68 मि. मी., कटंगी तहसील में 13 मि. मी., किरनापुर तहसील में 02 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 06 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 98 मि. मी., बिरसा तहसील में 179 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 20 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 56 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 52 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.  


Web Title : 52 MM IN THE DISTRICT RAINFALL RECORD: HIGHEST RAINFALL IN BIRSA AND LOWEST IN KIRNAPUR, HEAVY RAIN WARNING TODAY