वन्यप्राणी कोठरी के शिकार के 6 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. दक्षिण लामता सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत चरेगांव बीट कक्ष क्रमांक 1336 में वन्यप्राणी कोठरी के शिकार मामले में वनमंडलाधिकारी एस. के. एस. तिवारी के मार्गदर्शन में दक्षिण लामता परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन की अगुवाही मंे टीम ने 6 आरोपियों और उनके पास से पकाया गया मांस बरामद किया है. सभी 6 आरोपी सूर्या के रहने वाले 19 वर्षीय देवराज पिता गन्नूलाल मरकाम, 25 वर्षीय दिनेश पिता प्रताप इनवाती, 37 वर्षीय चैतराम पिता पिता गुहालाल टेकाम, 26 वर्षीय मुकुंद पिता संतलाल मरकाम, 45 वर्षीय मनीष पिता प्रताप इनवाती और 38 वर्षीय सुखलाल पिता फूलसिंह गोंड है, जिन्होंने पालतु कुत्तों और फंदे से कोठरी नामक वन्यप्राणी का शिकार किया था. परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन की मानें तो वन्यप्राणी के शिकार की सूचना उन्हें अज्ञात मुखबिर के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद प्रशिक्षु, परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा और टीम के साथ गांव में दबिश देकर आरोपियो को पकड़ा गया. जिसमंे पके मांस के अलावा वन्यप्राणी को काटने से आसपास फेंके मिले मांस के अंश सहित हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी और अन्य सामग्री को बरामद किया गया है. जिनके खिलाफ विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

दक्षिण लामता सामान्य की टीम द्वारा वन्यप्राणी शिकार मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों को टीम ने मेडिकल जांच के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया. वन्यप्राणी के शिकार की मिली सूचना के बाद पूरी कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में वनपाल राजेश पांडे, वनरक्षक के. के. पांडे, शरीफ खान, जय चौरसिया, गजेन्द्र बिसेन और वाहन चालक साजिद खान की भूमिका सराहनीय रही. वनक्षेत्रो से वन्यप्राणी शिकार के बढ़ते मामले में इस कार्यवाही से वन अपराध करने वालों में निश्चित ही दहशत पैदा होगी और शिकार पर अंकुश लगेगा.


Web Title : 6 ACCUSED OF WILDLIFE CLOSET VICTIM ARRESTED