जहर देकर 7 वर्षीय नर चीतल का शिकार, शिकारियों ने सींग और खाल का निकाला, वनविभाग ने 7 शिकारियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

बालाघाट. दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र लालबर्रा सामान्य अंतर्गत नवेगांव बीट में सोची-समझी रणनीति के तहत शिकारियों ने जहर देकर, एक 7 वर्षीय नर चीतल का शिकार किया. जिसमें सूचना के बाद वनविभाग की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

दरअसल, पिछले कुछ वर्षो से, वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी में वन्यप्राणियों की संख्या बढ़ी है. जिसका फायदा उठाकर, कुछ असामाजिक तत्व वन्यप्राणियों का शिकार कर रहे है. बुधवार की रात, 7 वर्षीय नर चीतल का, पानी के गड्ढे में यूरिया डालकर, 8 लोगों ने शिकार कर लिया था. जिसके बाद चीतल का सींग और खाल को सुरक्षित निकाला और मांस को बोरियो में भरकर लाने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान, सूचना पर वनविभाग की टीम ने दबिश दी. जिसमें दो आरोपी मौके पर पकड़ लिए गए, लेकिन शेष आरोपी भाग गए थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से पकड़ाए आरोपियों के पास से चीतल का मांस, 2 कुल्हाड़ी और 2 चाकू बरामद किया. वनविभाग की टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश में पूरी रात जुटी रही और फरार अन्य पांच आरोपियों को पकड़ा. जिसके बाद वनविभाग की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ, वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत तौर से आरोपियो टेकाड़ी निवासी 45 वर्षीय गणेश पिता पुसुलाल अहिर, 52 वर्षीय मोहनलाल पिता डंडी मरार, चिचगांव रिनवासी 35 वर्षीय आनंद पिता हरिराम गोंड, 40 वर्षीय श्यामराव पिता पतिराम गोंड, 30 वर्षीय धर्मेन्द्र पिता पूनाराम कतिया, खैरगोंदी निवासी 36 वर्षीय कृष्णकुमार पिता नंदलाल गोंड और 26 वर्षीय राकेश पिता जोगलाल गोंड को गिरफ्तार कर, गुरूवार को वारासिवनी न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है. जबकि मामले में फरार एक आरोपी की तलाश, वनविभाग की टीम कर रही है.

परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि चीतल के शिकार की सूचना पर जंगल में कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को चितल के मांस और शरीर के अन्य अंग के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद सघनता से आरोपियों की तलाश की गईं जिसमें 7 आरोपियों को पकड़कर न्यायालय भेजा गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि  लोगो को अब जागरूक होकर बेशकीमती जंगलों और दुर्लभ वन्य प्राणियों के प्रति संवेदन शील होना होना होगा. ऐसी घटनाओं के बाद वन विभाग किसी को नही छोड़ेगा.  


Web Title : 7 YEAR OLD MALE CHITAL HUNTED BY POISONING, POACHERS REMOVED HORNS AND SKIN, FOREST DEPARTMENT ARRESTED 7 POACHERS, ONE ESCAPED