मालगाड़ी से कटकर 8 मवेशियों की मौत, पंचायत ने दफनाए मवेशियों के शव, रेलवे विभाग से जाली लगाए जाने की मांग

बालाघाट. बीते 31 जुलाई की शाम लगभग 06 बजे बालाघाट-लामता रेलवे टेªक पर एक के बाद एक, सात मवेशियांे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. रेलवे ट्रेक से गुजर रहे मवेशी, ट्रेन का हार्न सुनकर भागने लगे लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक के बाद एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गए. मरने वाले में मवेशियों में सात गाय और एक बछड़ा था. वह बेजुबान थे, इसलिए उनके साथ हुई, इस घटना पर कोई बोलने वाला नहीं है.  

घटना के बाद सामने आए वीडियो, घटना की भयावहता बयां करते है. घटना की जानकारी के बाद दूसरे दिन 01 अगस्त को पंचायत सरपंच और तहसीलदार ने मौका स्थल का मुआयना किया. हालांकि मवेशी किसके है, यह अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं सभी मृतक मवेशियों को पंचायत ने गढ्ढा खोदकर दफनाया. इसलिए बता नहीं सके.  वहीं इस घटना के बाद अब घटनास्थल पर रेलवे से मवेशियो के साथ पुनः ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो, इसके लिए ट्रेक के पास जाली लगाए जाने की मांग उठी है. चूंकि इससे पहले भी यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से मूक मवेशियों के मौत की घटना हो चुकी है.  पंचायत सरपंच ने कहा कि घटना दुःखद है. इससे पहले भी पंचायत क्षेत्र में आवारा घूमते मवेशियों को पकड़कर उन्हें गौशाला भेजा गया था. इस घटना के बाद एक बार फिर पंचायत सरपंच ने पशु मालिकों से अपील की है कि वह अपने मवेशियों को आवारा ना छोड़ और उसे बांधकर रखे. यदि किसी यात्री ट्रेन से यह हादसा होता तो निश्चित ही घटना और बड़ी हो सकती थी.

Web Title : 8 CATTLE DIED AFTER BEING HIT BY A GOODS TRAIN, PANCHAYAT BURIED THE BODIES OF THE CATTLE, DEMANDED THE INSTALLATION OF A NET FROM THE RAILWAY DEPARTMENT